गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि साहिबाबाद के विधायक सुनील कुमार शर्मा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है हालांकि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट अभी पॉजिटिव है लेकिन उसकी संक्रामक वैल्यू पहले से काफी कम हो गई है और विधायक सुनील शर्मा का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखा और उन्हें ओरल मेडिसिन एवं क्वारंटाइन रहने की हिदायत पर आज घर भेज दिया गया है।
विधायक सुनील शर्मा ने अस्पताल के डॉक्टरों डॉ. आरके मणि, डॉ. के के पांडे, डॉ. अर्जुन खन्ना, डॉ. अंकित सिन्हा और डॉ. अंशुमन त्यागी का उनकी सघन देखभाल और उचित उपचार हेतु ह्रदय से धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि यह संक्रमण तक जल्द से जल्द कम हो ताकि लोग इसकी चपेट में न आएं और वह स्वस्थ होते ही अपने जनता के लिए फिर से जंकल्याणकारी कार्यों में जुट जाएंगे।
नहीं बरती सतर्कता तो स्थिति हो सकती है भयावह: खन्ना
दिल्ली एनसीआर में आज के ओमीक्रोन के ताजा हालात के बारे में प्रेस को संबोधित करते हुए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,कौशांबी, गाजियाबाद के वरिष्ठ स्वांस रोग क्रिटिकल रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन खन्ना ने कहा कि जैसा कि कल दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के आ रहे मामलों के बारे में आंकड़े जारी किए हैं और यह स्पष्ट किया है कि यह जो कोविड-19 के बढ़े हुए मामले आ रहे हैं उनमें से 80 परसेंट से ज्यादा केस ओमीक्रोन के ही हैं।
डॉ. अर्जुन खन्ना ने बताया कि राहत की बात यह है कि अभी तक जो भी केस आ रहे हैं वह माइल्ड या मॉडरेट किस्म के ही हैं और अभी तक बहुत ज्यादा गंभीर बीमार मरीज हॉस्पिटल नहीं लाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह जो बढ़े हुए कोविड-19 के मरीज आ रहे हैं इस बढ़ते हुए संक्रमण को फैलने से रोकना अत्यंत आवश्यक है, यद्यपि यह कम नुकसान पहुंचा रहा है किंतु यदि इसी तरह से नंबर बढ़ते रहे तो यह एक बम विस्फोट की तरह बढ़ जाएगा और संक्रमित लोगों को संभालना हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
डॉक्टर अर्जुन खन्ना ने कहा कि यदि भारत की पॉपुलेशन का एक परसेंट भी मरीज कोविड-19 से संक्रमित हुआ तो भी यह नंबर बहुत ही भयावह होगा और अभी से सोच कर डर लगता है । इसलिए अभी इसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जरूरत है कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करने की, एन95 या समकक्ष मास्क लगाकर रखने की, एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने की, भीड़ भाड़ ना करने की और भीड़भाड़ की जगह पर ना जाने की, किसी भी लक्षण के होने पर तुरंत ही कोविड-19 की जांच कराने की और उचित डॉक्टरी सलाह लेने की।