गाजियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा गाजियाबाद जिले के माया फार्म हाउस में पांचवी नॉर्थ वेस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से 28 कराटे टीमों के 480 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में कराटे के काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने 32 मेडल जीते। प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि मेट्रोवेली लग्जरी होम प्राईवेट लिमिटेड के एम.डी. दिलशाद ने फीता काट कर किया। तथा विशिष्ट अतिथि गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष शिदोशी अनिल कौशिक ने नारियल तोडकर शुभारंभ किया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 18 खिलाडियों ने इसमें हिस्सा लिया और काता कुमिते दोनों इवेंट्स वह 32 मेडल जीते । काता इवेंट में देविक गोयल, सूर्या वर्मा, संपूर्णा दास, सलोनी सक्सेना, और सिद्धार्थ प्रजापति ने गोल्ड मेडल जीता। अग्रिम अरोड़ा, मोक्ष बालियान, आर्य शर्मा, सोनाक्षी बिष्ट, आध्या भंडारी, अनन्या नेगी, सोहम ज्ञायन और यश मेहता ने सिल्वर मेडल जीता। तथा सात्विक रावत, डॉली शर्मा और दीपांशी वर्मा ने ब्रांज मेडल जीता।
कराटे कुमिते इवेंट में अग्रिम अरोड़ा, मोक्ष बालियान, डॉली शर्मा, आध्या भंडारी, दीपांशी वर्मा, डॉली शर्मा और अनन्या नेगी ने गोल्ड मेडल जीता। सात्विक रावत और अभिनव सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। तथा आर्य शर्मा, देविक गोयल, सोनाक्षी बिष्ट, निकिता सिंह, सलोनी सक्सेना और सिद्धार्थ प्रजापति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता प्रतियोगिता का संचालन अमर चौहान ने किया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रदीप वर्मा, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, उत्तर प्रदेश स्कूल कराटे एसोसिएशन की महासचिव अमित गुप्ता ने सभी विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। रेफरी पैनल में दिनेश सिंह, कृष्ण रावत, संदीप तौमर, जुगनवीर सिंह, संदीप श्रीवास्तव, संदीप पुंडीर, पवन शर्मा, अविनाश राय, करीम खान थे।