नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ आनलाईन माध्यम से किया। गौतमबुद्धनगर के सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट भवन, सूरजपुर में आयोजित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। इसमें लगभग 50 अनाथ बच्चों ने भाग लिया। ये बच्चे कोविड-19 के दौरान अपने अभिभावकों को खो चुकें है। कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता व संरक्षणों को खोने वाले बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा व संरक्षण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उन अनाथ बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा में काफी मददगार साबित होगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला प्रोबेसन अधिकारी अतुल कुमार सोनी एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।