- एसडीएम लोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक
- सभी लोगों ने एक सुर में कहा हम लगवाएंगे कोविडरोधी टीका
गाजियाबाद। शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक ओर जहां फ्रंट लाइन स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कोरोना से सुरक्षा उनके लिए कितनी जरूरी है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ के प्रतिनिधि ऐसे समूहों के साथ बैठकें कर रहे हैं जो कोविडरोधी टीके को लेकर आशंकित हैं और कई भ्रांतियों के चलते टीका लगवाने में उतनी रुचि नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में लोनी ब्लॉक के असालतपुर गांव स्थित कासिफ-उल-उलूम मदरसा में एक बैठक का आयोजन कर टीके के प्रति चल रही भ्रांतियों को दूर किया गया।
मदरसे में आयोजित इस बैठक में ग्राम प्रधान के अलावा मदरसे के मौलाना और समाज के अन्य लोग मौजूद रहे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस मौके पर यूनीसेफ के ओर से डीएमसी और बीएमसी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएमसी की ओर से बैठक में आए ग्रामीणों से टीके को लेकर उनके जहन में आ रहे सवाल पूछने का पूरा मौका दिया गया और ग्रामीणों ने सवाल पूछे भी। उनके सभी सवालों के जवाब भी डीएमसी की ओर से दिए गए।