गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के बन जाने के कारण कई कॉलोनियों का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। शांति नगर एवं सेन विहार के निवासियों को अपने घर आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी का मुख्य रास्ता दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से सीधा न होकर 25 फुट की दूरी पर दिया गया है, जिसका कॉलोनी वाले आने-जाने में उपयोग करते हैं। यह बहुत ही जोखिम भरा है क्योंकि सीधे ढलान पर तिराहा मोड़ होने के होने के साथ-साथ दोनों और बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हैं। रास्ता दिलाए जाने की मांग को लेकर रेजीडेंट्स ने भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल को मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में रेजीडेंट्स ने कहा है कि बरसात के मौसम में उतरते व चढ़ते समय वाहन फिसलते हैं और यह वाहन नाले में भी जा सकते हैं, ट्रांसफार्मर से टकराने का खतरा भी मंडराता रहता है। क्षेत्रवासियों को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से का सीधा रास्ता दिलाया जाए एवं दोनों ट्रांसफार्मर को दूसरे स्थान पर लगाया जाए। मांग पत्र देने वालों में मुकेश राघव, ब्रिजेश मिश्र, रामशरण सारस्वत, कैलाश मिश्रा, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे। रेजीडेंट्स की समस्या सुनने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने आश्वासन दिया कि उक्त मांग पत्र को वे सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह के पास पहुंचाकर समस्या का समाधान कराएंगे।