राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण पर करेंगे समीक्षा बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को देश के छ: राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे और संबंधित क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के हालात पर चर्चा करेंगे। यह बैठक 16 जुलाई की सुबह 11 बजे होगी। इसी सिलसिले में आज उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और वहां के हालातों की समीक्षा की

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि इस माह जुलाई में अब तक दर्ज किए गए नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से करीब 73.4 फीसद मामले केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा से हैं। मालूम हो कि इस वजह से तमिलनाडु (Tamil Nadu), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), ओडिशा (Odisha), महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल (Kerala) के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री बैठक करेंगे।

इसी सिलसिले में आज उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और वहां के हालातों की समीक्षा की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कैबिनेट द्वारा मंजूरी की गई हेल्थ पैकेज का जिक्र किया और कहा कि इससे पूर्वोत्तर राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज बैठक के बाद यह भी कहा कि हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान की पूर्वोत्तर में भी उतनी ही अहमियत है।

प्रधानमंत्री ने लोगों को आगाह किया और कहा कि वायरस के म्यूटेशन के बाद होने वाले खतरे पर नजर रखनी होगी। प्रधानमंत्री ने हिल स्टेशनों, बाजारों में उमड़ती भीड़ को चिंताजनक बताया और कहा कि इसपर रोक जरूरी है। इस बैठक के बाद उन्होंने देश में महामारी की तीसरी लहर से सामना करने के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button