गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। निर्वाचन कार्य में लगाई गई ड्यूटी में 18 एआरओ अनुपस्थित पाए गए हैं। गैर हाजिर सहायक रिटर्न अधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पंचायत निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। पंचायत निर्वाचन को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए एआरओ को अपनी ड्यूटी पर ब्लॉक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, जिसके सापेक्ष्य 18 एआरओ अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं, इनमें अरुण कुमार, बलराम, बलराम दास गुप्ता, नीरज कुमार, सुशील कुमार, कपिल कुमार, अविनाश शाह, भानु प्रताप सिंह, लोकेश कुमार, सतीश कुमार, विकास विक्रम सिंह, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, अरुण कुमार यादव, चंद्रशेखर सिंह, अनूप कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार सिंह एवं योगेश कुमार पटेल हैं। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर सभी अनुपस्थित पाए गए 18 एआरओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा रही है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के कार्य को सुचारू रुप से संपन्न कराने के उद्देश्य से यह कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पंचायत निर्वाचन की ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध भी इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।