नई दिल्ली। अगस्त के पहले हफ़्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प वेब सीरीज़ और फ़िल्में आ रही हैं। कुछ सीरीज़ के दूसरे सीज़न भी रिलीज़ होंगे। हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी कुछ बेहतरीन कंटेंट इस हफ़्ते आ रहे हैं।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 6 अगस्त को द लीजेंड ऑफ़ हनुमान एनीमेशन सीरीज़ के दूसरे सीज़न के सारे एपिसोड्स स्ट्रीम कर दिये जाएंगे। इस सीरीज़ में महावीर हनुमान के जीवन की घटनाओं को दिखाया जाता है। दूसरे सीज़न की हाइलाइट हनुमान और रावण का आमना-सामना है। शरद केल्कर इस सीरीज़ से सूत्रधार के तौर पर जुड़े हैं।
6 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर एंथोलॉजी वेब सीरीज़ नवरस रिलीज़ हो रही है। यह तमिल भाषा में है और इसमें तमिल सिनेमा के कई चर्चित कलाकार नज़र आएंगे, जिनमें सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, सूर्या, अरविंद स्वामी, नागा शौर्य, रेवती जैसे कलाकार शामिल हैं। इन कहानियों का निर्देशन प्रियदर्शन, वसंत, गौतम वसुदेव, मेनन, बिजॉय नाम्बियार, कार्तिक सुब्बाराज, सरजुन केएम, कार्तिक नरेन, अरविंद स्वामी और रतींद्रन आर प्रसाद ने किया है।
ज़ी5 पर 6 अगस्त को डायल 100 रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है। निर्देशक के तौर पर रेंसिल ने सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान की फ़िल्म कुर्बान से करियर शुरू किया था। टीवी सीरीज़ 24 का निर्देशन उन्होंने किया। डायल 100 एक थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें एक रात की कहानी दिखायी गयी है। फ़िल्म में मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म में नीना का किरदार ग्रे शेड्स लिये हुए है।
6 अगस्त को प्राइम पर क्रुअल समर सीरीज़ रिलीज़ हो रही है। कहानी 1990 में तीन समर्स में सेट की गयी है। एक किशोरवय लड़की अचानक गुम हो जाती है। केट को जब ढूंढ लिया जाता है तो वो इसके लिए जेनेट को ज़िम्मेदार ठहराती है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, कई दिलचस्प रहस्य खुलते हैं।
इस हफ़्ते छोटे पर्दे के सबसे विवादित शो बिग बॉस का ओटीटी वर्ज़न बिग बॉस ओटीटी वूट सिलेक्ट पर 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। ओटीटी की दुनिया में पहली बार बिग बॉस की शुरुआत होगी। इस शो को सलमान ख़ान के बजाए करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इसके 6 हफ़्ते बाद शो टीवी पर शुरू होगा, जिसे सलमान ख़ान होस्ट करेंगे। बिग बॉस ओटीटी में सिंगर नेहा भसीन के कंटेस्टेंट बनने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।