अफगानिस्तान की तालिबान पर किये गए हवाई हमले में 21 आतंकी हुए ढेर

अफगानिस्तान। अफगान सैनिकों ने शुक्रवार को तालिबान पर बड़ी कार्रवाई की है। अफगानिस्तान के उत्तरी जवज्जान प्रांत में सैनिकों द्वारा किए गए हवाई हमले में तालिबान के 21 आतंकी ढेर हो गए।
सेना प्रवक्ता के अनुसार इस हमले में मुर्गब, हसंताबिन, आत्मा और आसपास के गांवों में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही जवज्जान प्रांत के पड़ोसी प्रांत सारी पुल को जोड़ने वाली सड़क पर हमला किया गया, जिसमें 21 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।
मालूम हो कि तालिबान आतंकियों ने मई की शुरुआत में अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी के बाद से गतिविधियों को तेज कर दिया है और कथित तौर पर लगभग 200 जिलों पर कब्जा कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। अफगान सुरक्षा बलों ने कई प्रांतों में आतंकियों को निशाना बनाया। बीते एक दो दिन में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया और करीब 90 को घायल कर दिया। समाचार एजेंसी के अनुसार हेरात प्रांत में सुरक्षा बलों के अभियान में 52 तालिबान आतंकी मारे गए और 47 घायल हो गए।