- 58 अस्पतालों में हैं केवल 105 उपचाराधीन, 4036 कोविड बेड खाली
गाजियाबाद। कोविड की दूसरी लहर लगभग पूरी तरह काबू हो गई है, हालांकि सावधानी अभी भी बरतने की पूरी जरूरत है। जिले की स्थिति यह है कि गत दिवस तक कुल 58 कोविड अस्पतालों में केवल 105 उपचाराधीन भर्ती थे। इनमें से भी 59 उपचाराधीन सामान्य बेड पर थे और 46 उपचाराधीन गंभीर स्थिति वाले होने के कारण आईसीयू में थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया अब जनपद अधिक गंभीर उपचाराधीन न के बराबर हो गए हैं, लेकिन फिर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से करना जारी रखें। घर से बाहर निकलें तो अच्छी तरह नाक-मुंह ढककर मास्क लगाएं। अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से परहेज करें। उन्होंने बताया जनपद के सभी 58 कोविड अस्पतालों में कुल 3410 सामान्य बेड हैं और गंभीर उपचाराधीनों के लिए 731 आईसीयू बेड हैं। कुल मिलाकर जनपद में 4036 कोविड बेड खाली हैं। इनमें सरकारी स्तर पर संचालित हो रहे संतोष मेडिकल कॉलेज और रामा मेडिकल कालेज के अलावा संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय भी शामिल है। अधिकतर कोविड अस्पताल अब खाली हो गए हैं। संतोष मेडिकल कालेज में शुक्रवार को आठ उपचाराधीन सामान्य श्रेणी के आठ गंभीर श्रेणी के भर्ती थे। किसी भी कोविड अस्पताल में यह संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा संयुक्त जिला चिकित्सालय में दोनों श्रेणियों में चार, रामा मेडिकल कालेज में सामान्य बेड पर दो, आनंद हॉस्पीटल-लालकुंआ में चार, चंद्र लक्षमी- वैशाली में छह, फ्लोरिस अस्पताल में 10, ली-क्रेस्ट- वसुंधरा में चार, मैक्स अस्पताल- वैशाली में चार, मेधा हॉस्पीटल में पांच, मेट्रो एलवाईएफ में चार, नागर अस्पताल में दो, नरेंद्र मोहन अस्पताल- मोहन नगर में तीन, शिवम हॉस्पीटल-राजनगर में 10, श्रेया हॉस्पीटल में छह, वरदान हॉस्पीटल में तीन, यशोदा हॉस्पीटल – नेहरू नगर में तीन, हिंडन एयरफोर्स में तीन, अवंतिका हॉस्पीटल – इंदिरापुरम में दो, गायत्री हॉस्पीटल – लोहिया नगर में दो, जीवन ज्योति अस्पताल में दो, कमल अस्पताल – कौशांबी में दो और एलवाईएफ में केवल एक उपचाराधीन भर्ती था।