- बड़ौत के जाट कॉलेज में छात्रों से पुरानी यादें साझा कीं
- पीएम को सुनने के लिये लगाया 75 इंच का एलईडी टीवी
गाजियाबाद। बागपत संसदीय सीट से भावी उम्मीदवार कहे जाने वाले भाजपा नेता इंजीनियर रामवीर सिंह सोमवार को बड़ौत में जाट कॉलेज कहे जाने वाले जनता वैदिक कॉलेज पहुंचे और वहां अध्यापकों व छात्रों से मुखातिब हुए। उन्होंने छात्रों के लिये 75 इंच का एलईडी डीवी व अध्यापकों के लिये डायरियां व पुस्तकें भेंट कीं। इस दौरान वे कुछ पल खुले मैदान में अनुशासन के साथ कतारबद्ध छात्रों के बीच बैठे और इस कॉलेज में बिताए अपने पुराने दिन उनसे साझा किये। छात्रों को सम्बोधित करते हुए इंजीनियर रामवीर सिंह ने बताया कि जाट कॉलेज में इंटरमीडिएट तक पढ़ने के दौरान ही उन्होंने अपनी मातृभूमि के लिये कुछ करने का संकल्प लिया था। उन्होंने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि माता-पिता-शिक्षक, स्कूल और गुरू का ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता। यही हैं, जो हमारा-आपका भविष्य बनाते हैं। कोशिश करना कि जब सक्षम हो जाओ तो अपने गांव और स्कूल के लिये कुछ न कुछ जरूर करना। माता-पिता और गुरू का आशीर्वाद तो उन्हें सम्मान देने से ही मिल जाता है, लेकिन मातृभूमि के विकास के लिये अपनी कमाई का कुछ हिस्सा खर्च करना हम सबका दायित्व है। यदि सभी लोग इस विचार के साथ चलेंगे तो कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। इस अवसर पर इंजीनियर रामवीर सिंह का कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भावपूर्ण स्वागत किया और उन्हें बार-बार आशीर्वाद दिया। रामवीर सिंह के साथ बिक्रमसिंह बालियान, प्रवीन तेवतिया, राजगुरू, धर्मेन्द्र सिंह प्रधान, राजेन्द्र मास्टर, सुमेर आर्य, सुरेन्द्र सिंह, रोबिन सिंह, ओमवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह व सुमित राज भी मौजूद थे।
ुंविकसित बागपत संकल्प यात्रा के तहत इंजीनियर रामवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ इसके बाद गांव इदरीस पुर में लोगों से मुलाकात की। यहां गांव वालों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। उन्हें सम्बोधित करते हुए इंजीनियर ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दिया है, इस उम्मीद के साथ कि क्षेत्र में विकास और भाईचारे का माहौल बनेगा। उन्होंने वादा किया कि अगर क्षेत्रवासियों की मंशा पर भाजपा नेतृत्व ने चुनाव मैदान में उतारा तो विश्वास करना कि कोई गांव-कस्बा विकास से अछूता नहीं रहेगा और बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस मौके पर इंजीनियर रामवीर सिंह का स्वागत करने वालों में बलराम कुमार, सुरेश गिरी, अंकित कुमार, गोविन्द कुमार, रामवीर सिंह, डॉ. लखन, सत्यनारायण सिंह, वरुण शर्मा, चौ. ब्रह्मपाल सिंह, चौ. रामकुमार,जयपाल सिंह, किशनपाल, राजदेव, संजीव कुमार,वेदपाल, सत्यनारायण मास्टर जी, शिवकुमार भगत, सहदेव भगत, विपिन मास्टर, रामपाल भगत समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। लोगों ने इंजीनियर रामवीर सिंह को फूल मालाएं पहनाकर राजनीति के क्षेत्र में उन्हें ताकत देने का भरोसा दिया।