नई दिल्ली। अक्टूबर माह में हो रही बारिश ने सभी को हैरान कर रखा है। चार दिनों से यूपी के कई मंडल बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं। उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत बारिश के चलते हो गई है। मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी के कई जनपदों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के तो 45 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी है। कानपुर समेत कई शहरों में पुलिस द्वारा मोबाइल गाड़ियों से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कांशीरामनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं ललितपुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र आदि इलाकों को चेतावनी से दूर रखते हुए बारिश के आसार जताए गए हैं। बिहार में अगले 48 घंटों में 19 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे के इलाके और गोवा आदि में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।