लेटेस्टशहरशिक्षा

बजी बांसुरी, हुआ नृत्य, लौट आई स्कूलों में रौनक

गाजियाबाद। मुरादनगर के गांव भिक्कनपुर स्थित हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोरोना महामारी के चलते काफी लंबे समय से स्कूलों में कोई भी कार्यक्रम कराना संभव नहीं था। सरकार की अनुमति एवं पूरी सावधानी को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6 से 8वीं के बच्चों का स्वागत श्री कृष्ण जन्म उत्सव के साथ कराया गया। बच्चों ने राधा-कृष्ण की झाकियां, कथक, नृत्य, संगीत, यशोदा कृष्ण प्रस्तुति एवं श्री कृष्ण के जीवन सार को बखूबी प्रस्तुत किया। स्कूल के चेयरमैन आॅनररी कैप्टन भुल्लन सिंह, निदेशक डॉ. मनोज कुमार एवं प्रधानाचार्या प्रियंका की उपस्तिथि में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चेयरमैन ने सभी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई को लेकर जागरूक किया एवं साथ ही नैतिक शिक्षा को लेकर बच्चो को समझाया। बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजक महिमा त्यागी, पूजा दुबे एवं सभी शिक्षक व छात्र इस अवसर पर मौजूद रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply to Mahima Tyagi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button