- विद्यार्थी को बाहरी दुनिया से लड़ने की ताकत शिक्षक ही देता है: पूनम गोयल
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिलायबल इंस्टीटयूट् आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलोजी एवं रिलायबल इंस्टीटयूट् आफ लॉ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया व उनकी पूजा अर्चना की गयी। विद्याथियों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। रिलायबल इंस्टीटयूट् के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल, संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल एवं सभी संकायों के विभागाध्यकक्ष, फैक्ल्टी मैम्बर्स, गैर शिक्षक कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे एवं शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल ने इस अवसर पर रिलायबल परिवार के सभी शिक्षकों को बधाई दी और बताया कि शिक्षक समाज और विद्यर्थियों के रीड की हड्डी की तरह कार्य करते हैं। उन्होंने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया कि वह हमारे देश के राष्ट्रपति ही नहीं अपीतु एक समाज सुधारक व शिक्षाविद भी थे जिनके जन्मोत्सव पर हम यह शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल ने विद्यार्थियों को आज के दिन अपने जीवन के सभी शिक्षकों को याद करने के लिए आह्वान किया और कहा कि शिक्षकों के द्वारा ही आप यहां तक पहुंचे हैं और जीवन के मार्ग दर्शन भी शिक्षकों के द्वारा ही पूरा होता है। जहां माता-पिता उसे घर के अन्दर ही जीवन की सच्चाई दिखा पाते हंै वही एक शिक्षक विद्यार्थी को बाहरी दुनिया से लड़ने की ताकत देता है। इस अवसर पर रिलायबल परिवार के सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, तुलसी का पौधा व पुरस्कार देकर सम्मिनित किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अंत में राष्ट्रगान के उपरान्त समारोह का समापन घोषित किया गया।