गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में सीएसई डिपार्टमेंट के अंतर्गत बायनरी क्लब ने 2 दिवसीय बाइनरी हैक्स हैकथॉन कार्यक्रम का आयोजन कराया। इसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया। इस हैकथॉन से पहले 2 दिन की वर्कशॉप कराई गई थी जिसमें आरकेजीआईटी के एक एलुमिनी बकुल गुप्ता और बाइनरी के मेम्बरस ने एंड्रॉयड स्टूडियो, कॉम्पिटेटिव प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपमेंट और ब्लॉक चेन पर लेक्चर के माध्यम से उसके उपयोग और तकनीक बताया था। हैकथॉन के साथ एक सेमिनार भी कराया गया है जिसमें यू-टयूबर अर्श गोयल भी मुख्या अतिथि के रूप मैं मौजूद थे। इस प्रोग्राम का आयोजन डा. अमित सिंघल, हेड-सीएसई डिपार्टमेंट के संरक्षण में किया गया। इस प्रोग्राम के फैकेल्टी कोआॅर्डिनेटर विनीत श्रीवास्तव और वर्णिका सिंह रहे। प्रतियोगिता में टीम फिनिक्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम वेलोसिटी फर्स्ट रनरअप रहे और टीम फैंटम सेकंड रनरअप रहे। कॉलेज के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल , ग्रुप एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डीके चौहान, डायरेक्टर डा. डीआर सोमशेखर, डीन एकेडमिक्स डा. आरके यादव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग ने बाइनरी हैक्स हैकथॉन आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।