गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीटेक, एमबीए, एमसीए व होटल मैनेजमेन्ट के नवप्रवेषित छात्रों का स्वागत हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर जनरल डा. वीके जैन ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकि शिक्षा बहुत तेजी से बदल रही है। इसलिए सभी छात्रों को अपडेट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि यह उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट है जहां से उनके व्यवसायिक जीवन की शुरूआत होती है। उन्होंने छात्रों को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा. हरीश तलुजा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता का रास्ता सीधा नहीं होता व बहुत वक्रिय होता है तथा सफलता प्राप्ती का रास्ता बहुत आनंदमय होता है। उन्होंने छात्रों को संस्थान के कोड आफॅ कन्डक्ट के बारे में भी बताया। संस्थान के ग्रुप डायरेक्टर डा. एनके शर्मा ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। उन्होंने छात्रों को अन्तर्राष्टÑीय हिन्दी दिवस की भी बधाई दी तथा छात्रों को कक्षा में उपस्थित व अध्यापक से प्रश्न पूछने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने भी छात्रों को सम्बोधित किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन में भारत द्वारा दमदार मेजबानी के बारे में बताया तथा उन्होंने छात्रों को स्वयं का मुल्यांकान करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के 2005-2009 बैच के एक पूर्व छात्र अखिल कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मेंं मिस भूपांशी त्यागी (सॉफ्ट स्किल टेÑनर) ने शिरकत की तथा उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके व्यवहार तथा शारीरीक भाषा का ध्यान रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा सूद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अनिल कुमार, डा. एमके जैन, डा. सीएन सिन्हा, प्रो. प्रभाकर मिश्रा, डा. शबनम जैदी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का मुख्य योगदान रहा।