गाजियाबाद।रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन और रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर ने आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोग से साहिबाबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल में टीबी के मरीजों को न्यूट्रीशन फूड्स का वितरण किया। इस कार्य में रोटरेक्ट क्लब आफ जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस इंदिरापुरम, इंटरैक्ट क्लब आॅफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति, वसुंधरा ने सहयोग किया। आरएचएएम ने 300 टीबी मरीजों को गोद लिया है। इनमें से 75 मरीजों को न्यूट्रीशन फूड्स दिए गए। बाकी मरीजों को बुधवार को न्यूट्रीशन फूड्स दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब 3012 की डीजी 2025-26 अमिता महेंद्रू, एकेएस और विशिष्ठ अतिथि रोटेरियन रवि बाली ने टीबी के मरीजों को न्यूट्रीशन फूड्स का वितरण किया। इस मौके पर गेस्ट आफ आनर के रूप में रोटेरियन नरेश ढींगरा और रोटेरियन संदीप मिगलानी भी उपस्थित थे।
आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि केंद्र सरकार के राष्टÑीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद से टीबी रोग को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन और रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर ने 300 टीबी मरीजों को गोद लिया है। इनके स्वास्थ्य की देखरेख अलग-अलग रोटरी क्लब की ओर से की जा रही है।
इस मौके पर आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अंजलि बावा, रोटेरियन दीपाली गुप्ता, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष यतिंदर कालरा, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष पूजा जैन के साथ कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।