- लखनऊ में 408, मेरठ में 401, गाजियाबाद में 382 मामले किए गए दर्ज
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दर ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 3121 नए मामले सामने आए हैं। नोएडा में सर्वाधिक 600 लोग कोरोना संक्रमित के साथ उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 408, मेरठ 401 के साथ तीसरे व 382 मामलों के साथ गाजियाबाद चौथे स्थान पर है। बुधवार को गाजियाबाद में कोरोना के 255 मामले आए थे। जबकि नोएडा में 511 मामले आए थे। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सरकारी स्तर पर बनाए गए केन्द्रों पर जहां कोविड टेस्ट के लिए लोग पहुंच रहे हैं वहीं प्राइवेट लैबों पर भी अतिरिक्त भार पड़ गया है।