लेटेस्टशहरशिक्षा

आईएमएस यूसी कैंपस में मीडिया कान्क्लेव का आयोजन

गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस में स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा संस्थान के छात्र / छात्राओं के लिए मीडिया कान्क्लेव 2022 का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय राष्ट्रीय सुरक्षा और मीडिया पर मंथन रखा गया। कार्यक्रम में मीडिया से सम्बंधित कई दिग्गजों ने विषय पर अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सुरक्षा में मीडिया की भूमिका एवं उसकी महत्ता को समझाना था। कार्यक्रम को तीन सत्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमएस ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया, मुख्य अतिथि विष्णु प्रकाश त्रिपाठी (कार्यकारी संपादक , दैनिक जागरण), संयम श्रीवास्तव (डिप्टी एडिटर, टीवी-9 भारतवर्ष-डिजिटल), अलोक भदौरिया (वरिष्ठ पत्रकार ), संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार एवं डा. अनिल कुमार निगम (चेयरपर्सन आईएमएस स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र का विषय ओपेनियन लीडर के रूप में मीडिया की भूमिका रहा। इसमें प्रमुख वक्ता विष्णु प्रकाश त्रिपाठी,संयम श्रीवास्तव, अलोक भदौरिया रहे। इनके द्वारा विषय पर चर्चा की गयी। चर्चा में वक्ताओं द्वारा बताया गया की किस तरह मीडिया किसी की छवि बनाने एवं राय बनाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। सत्र में मीडिया की विश्वसनीयता एवं भाषा स्तर को लेकर भी चर्चा की गयी। सत्र का संचालन प्रो.संध्या शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का विषय राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिक पत्रकारिता की भूमिका रहा। इसमें मुख्य वक्ता राज किशोर (प्रधान संपादक ए.वी.पी. नेटवर्क), सुरेंद्र प्रसाद सिंह (नेशनल डिप्टी ब्यूरो चीफ , दैनिक जागरण ), एवं हर्षवर्धन त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार ) रहे । जिनके द्वारा विषय पर चर्चा कर अपने विचार व्यक्त किये गए । वक्ताओं द्वारा सत्र में नागरिक पत्रकारिता की सीमाओं, ताकत एवं महत्व पर चर्चा की गयी । साथ ही कहा गया कि नागरिक पत्रकारिता सदैव राष्ट्रीय सुरक्षा हित को ध्यान में रखकर होनी चाहिए। उन्होंने कहा की नागरिक पत्रकारिता बहुत उपयोगी होगी यदि नागरिक कर्तव्यों को समझ कर की जाए। सत्र का संचालन प्रो.अनुराग सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के तृतीय सत्र का विषय सोशल मीडिया और अभिव्यक्ति का अधिकार रहा । जिसमें मुख्य वक्ता राहुल देव (वरिष्ठ पत्रकार ), उदय कुमार (सलाहकार संपादक , अमर उजाला ),अशोक श्रीवास्तव (वरिष्ठ सलाहकार संपादक डी. डी. न्यूज ), एवं समीर कुमार (हेड प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज) रहे । जिनके द्वारा विषय पर चर्चा कर अपने विचार व्यक्त किये गए । सत्र का संचालन प्रो.खुर्शीद आलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/ छात्राओं के द्वारा सवाल भी पूछे गए जिनका जवाब वक्ताओं द्वारा देकर उन्हें संतुष्ट किया गया । कार्यक्रम का समापन डा. अनिल कुमार निगम (चेयरपर्सन आईएमएस स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) के द्वारा उपस्थित जनों का धन्यबाद कर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button