- रूपेश पांडेय की हत्या के बाद परिजनों से मिलने जा रहे थे कपिल मिश्रा
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा को झारखंड के रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। कपिल मिश्रा गत दिनों हिंसा का शिकार हुए रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे।
बता दें कि सरस्वती विसर्जन देखने जा रहे रूपेश पांडेय नामक युवक को भीड़ ने खींच लिया था और जमकर की पिटाई की गई जिसमें रूपेश पांडेय की मौत हो गई थी। इस मामले में मोहम्मद असलम नाम के युवक पर हत्या करने का आरोप है। हिरासत में लिए जाने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है कि रांची एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिस द्वारा रोका गया है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर रोक लगाई जा रही है। ये कौन सा कानून है? मृतक रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने से रोक क्यों? कैसा डर ?
उधर, झारखंड के हजारीबाग में रूपेश पांडेय हत्याकांड का मामला उलझता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद मामला बिगड़ गया। लोगों ने बरही चौक जाम कर दिया, जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और लंबा जाम लग गया। लोगों की मांग थी कि धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है और पुलिस बल तैनात कर दिया है। ध्यान रहे कि दिल्ली में हुए एनआरसी को लेकर हुए बवाल में कपिल मिश्रा सुर्खियों में आए थे। उन पर एक समुदाय को भड़काने का आरोप लगाया गया था। कपिल मिश्रा हिन्दुत्व राजनीति का चेहरा बने हुए हैं।