मोदीनगर। गांवों में लगातार साइकिल यात्रा चलाकर हर एक जन और हर एक घर तक पहुंच बनाने में जुटे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर टीम के सदस्य व प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने क्षेत्र के शेरपुर, सौंदा और नंगला गांवों मे हुई नुक्कड़ मीटिंग में दिल्ली-मेरठ-एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों की जमीन के मुआवजे के मामले को उठाया। चौधरी ने कहा कि प्रभावित किसान वर्षों से अपनी जमीन का मुआवजा मांग रहे हैं लेकिन स्थानीय भाजपा विधायक और सांसद के इशारे पर प्रशासन उन्हें लगातार झूठे आश्वासन दे रहा है। लम्बे धरने, पद यात्रा और काम रुकवाने के बाद प्रशासन ने हर बार वार्ता की लेकिन क्षेत्र के हक में कोई फैसला नहीं लिया। सत्यपाल चौधरी ने कहा कि सर्विस रोड, अंडरपास और लिंक रोड तक ठीक से नहीं बनाई गई। क्षेत्रीय लोगों के लिये दिल्ली-मेरठ-एक्सप्रेस-वे का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर एक्सप्रेस-वे बना है उस जमीन के मालिकों को जमीन का मुआवजा ही नहीं मिला है तो एनएचएआई टोल कैसे वसूल सकती है। चौधरी ने ऐलान किया कि जब तक किसानों का मुआवजा, सर्विस रोड और अंडरपास के मसले हल नहीं हो जाते तब तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली नहीं होने दी जायेगी। चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी के एजेंडे में वैसे भी टोल फ्रÞी इंडिया का वादा देश की जनता से किया हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद का स्पष्ट मानना है कि सड़क और परिवहन मुहैया करना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार रोड टैक्स भी वसूल रही है और टोल टैक्स भी, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आज की साइकिल यात्रा में जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सोनू, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र रावत, सम्राट जाटव, दीपांशु जाटव, विधान सभा प्रभारी राजकुमार, पवन जाटव, सुरेन्द्र गौतम, बबलू चौधरी, जाकिर, रविन्द्र राठौर, सरदार कोमेश सिंह आदि साथ रहे।