गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित रोटेरेक्ट क्लब आफ जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस ने रहम फाउंडेशन और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के सहयोग से बुधवार को शक्ति खंड-चार के ब्लॉक-बी स्थित गेट नंबर एक पर स्वास्थ्य, दांत और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में मैक्स सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल एवं क्लोव डेंटल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने आम लोगों के साथ कई छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य, दांत और आंखों की जांच की। शिविर में लोगों के ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और हड्डियों की जांच की गई। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य और दांत व आंखों की देखरेख के लिए आवश्यक परामर्श भी दिए। रहम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लब के सामाजिक दायित्वों के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में सौ से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य, दांत व आंखों की जांच कराई। जिन लोगों की स्वास्थ्य जांच में कोई कमी पाई गई उन्हें इलाज के लिए अस्पताल को रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि इस शिविर के लिए इंटरैक्ट क्लब आफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम, गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने भी सहयोग किया। इस मौके पर डॉ. धीरज कुमार भार्गव के अलावा रहम के सचिव दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, रोटेरेक्ट क्लब आफ जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस के अध्यक्ष प्रदीप यादव, रोटेरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन और रोटेरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष यतिंदर कालरा उपस्थित थे। जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस से प्रो. सपना जैन और डॉ. अंचल कुमारी उपस्थित थी। वहीं हॉस्पिटल और क्लोव डेंटल से नीति त्यागी और पुष्पेंद्र पांडेय उपस्थित थे।