गाजियाबाद। जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जीएसटी जोन वन के एडिशनल कमिश्नर से मुलाकत की और चेतावनी दी कि व्यापारियों का शोषण और उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिए गए ज्ञापन में व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने कहा है कि 8 मई 2023 को सेवा एवं वस्तु कर परिषद द्वारा निर्देशित किया गया कि कर अपवंचन करने वाले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की पहचान करने के लिए सर्वे अभियान एवं छापे का निर्णय लिया जबकि पूर्व में भी इस प्रकार का एक निर्णय हुआ परंतु उस निर्णय की आड़ में गाजियाबाद वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक परेशान व शोषण की बहुत सारी शिकायतें प्राप्त हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उक्त सर्वे व छापों की कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। जब से उक्त आदेश जारी किया गया तब से व्यापारियों में कोहराम मचा हुआ है। जनपद में किसी भी व्यापारी का शोषण व उत्पीड़न न होने पाए। प्रतिनिधिमंडल आपसे मांग करता है कि यदि कर अपवंचन किए जाने की किसी व्यापारी के संबंध में कोई सूचना मिलती है तो छापे की कार्रवाई से पूर्व व्यापार मंडल को सूचित किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में संदीप बंसल, संजय बिंदल, दीपक गर्ग, प्रेमप्रकाश चीनी, अनिल गर्ग, संजय गुप्ता, राकेश अग्रवाल, मोहित गुप्ता, राकेश अग्रवाल, मोहित गुप्ता, अरुण मित्तल, राजीव सोनी, श्रीपाल यादव, नरेश ठाकुर, विनोद अग्रवाल, सोनू सैनी, चेतन शर्मा व राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।