गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस के स्नातक परिसर में स्पोर्ट्स वीक-2021 का उद्घाटन संस्थान के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, निदेशक प्रो. सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो. नैन्सी शर्मा ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवल्लित कर किया।
इस अवसर पर अर्पित चड्ढा ने कोविड-19 के कारण लगभग दो वर्षों के पश्चात संस्था में प्रारम्भ स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन सभी छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेलों में भाग लेकर उच्च कोटि की खेल भावना के प्रदर्शन के साथ भाग लेंगे एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आईटीएस अपने छात्रों को बहुमुखी प्रतिभा के विकास एवं प्रदर्शन के सभी संभव अवसर प्रदान करता है और इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो. नैन्सी शर्मा के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्यगण प्रो. अमित शर्मा, डॉ. विजय प्रकाश गुप्ता, प्रोफेसर सुमित शर्मा एवं स्पोर्ट्स अफसर कपिल चौधरी एवं स्नातक परिसर के संकाय सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस स्पोर्ट्स वीक में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टग आॅफ वॉर, सैक रेस, स्पून रेस, पुश-अप आदि सम्मिलित हैं जिनमें संस्था के बीबीए एवं बीसीए के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्षों के लगभग एक हजार से भी अधिक छात्र भाग लेंगे।