गाजियाबाद। आबकारी विभाग और पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ के कुशल पर्यवेक्षण में तथा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी आरके सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। देर रात्रि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-02 टीएस हयांकी, स्टाफ एवं कौशांबी पुलिस द्वारा आनंद विहार बॉर्डर के निकट भोवापुर में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान एक अभियुक्त शिव बाबू निवासी डी-186, महिंद्रा एंक्लेव, शास्त्रीनगर, थाना कविनगर, गाजियाबाद को 82 पौवे अवैध देशी शराब मार्का दिलखुश के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौशांबी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा जनपद गाजियाबाद के डासना चेक पोस्ट पर रात्रिकालीन चेकिंग की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।