गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइसेज का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइसेज का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक संग ऐप लान्च किया गया। गाजियाबाद में भी कार्यक्रम का शुम्भारम्भ राज्यमंत्री अतुल गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। 63 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्टफोन का वितरण कर किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय द्वारा राज्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद के लिए कुल 1344 स्मार्टफोन प्राप्त हुये हैं। जनपद में 1373 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं जिनमें 1188 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री कार्यरत है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मंत्री अतुल गर्ग को अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है जिस कारण शेष स्मार्टफोन को सुरक्षित रखा जाएगा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की नियुक्ति के उपरान्त उन्हे स्मार्टफोन प्राप्त कराया जाएगा।आंगनबाडी सेवाओं से सम्बन्धित शासकीय कार्य सम्पादित किए जाने के लिए 200 रुपए प्रति माह की दर से प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकर्त्री के लिए डाटा प्लान की धनराशि प्राप्त हो गयी है तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये की नियमानुसार धनराशि का भुगतान आंगनबाडी कार्यकर्त्री को किया जाये।