गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस द्वारा पीजीडीएम बैच 2020-22 के छात्रों के लिए दो दिवसीय एडवांस्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल विषय पर वैल्यू एडिड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल वृद्धि और कॉरपोरेट तैयारी के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया है, जो छात्रों की कारपोरेट तैयारी और रोजगार क्षमता में सुधार के उद्देश्य से संस्थान द्वारा शुरू की गई एक पहल है।
अपने उद्घाटन भाषण में संस्थान की निदेशिका डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने छात्रों को बाजार की जरूरतों के अनुसार अपने मौजूदा कौशल क्षमता को लगातार बढ़ाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सभी व्यवसायिक डोमेन में अस्तित्व के लिए एमएस एक्सेल में दक्षता प्राप्त करना आवश्यक है। माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ ट्रेनर लविश अरोड़ा ने एक्सेल डेटा फंक्शन्स, लुक अप, एरेज, पिवोट टेबल्स, आॅडिटिंग और ट्रबलशूटिंग फॉर्मूला इत्यादि जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ. राधिका मल्होत्रा, प्रोग्राम चेयरपर्सन, डॉ. सुरभि सिंह, चीफ कोआॅर्डिनेटर, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, कोआॅर्डिनेटर वैल्यू एडेड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के प्रयासों को सराहा गया।