गाजियाबाद। विजयनगर प्रताप विहार स्थित आलोकी अस्पताल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। अस्पताल का यह तीसरा स्थापना दिवस था। कार्यक्रम की शुरूआत पडित महेश चंद वशिष्ठ ने ज्योति प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री सचिदानंद शर्मा (पोखरियाल) ने किया। आलोकी अस्पताल परिवार के संस्थापक एवं निदेशक डाक्टर नरेन्द्र शर्मा एवं किरण शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया। सचिदानंद शर्मा ने मंच संचालन के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को यह संदेश भी दिया की आलोकी अस्पताल इस क्षेत्र में सभी सुविधाओं से युक्त है और मानव जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव त्यागी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए पेरा मेडिकल स्टाफ की भूरी भूरी सराहना की। उन्होंने आलोकी अस्पताल के संस्थापक नरेन्द्र शर्मा को इसके लिए धन्यवाद दिया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष सजीव शर्मा , महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद चंपा माहौर, राजू शर्मा, डॉ. मीलन गौतम, केएन डंगवाल, निकुंज शर्मा, डॉ. इमामुल हसन,डॉ. मोबीन, डॉ. धर्मबीर सिंह, रीना त्यागी, गौरव जोशी, डाक्टर रोबिन सिंह, हेमंत सिंह,सायरा खान, मनमोहन सिंह, राहुल कुमार, आदि मौजूद रहे।