- सभी कार्यालय अध्यक्षों को सुधरने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम
- आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का शीघ्र हो निस्तारण
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो और सभी अधिकारी कर्मचारी गण निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें। आॅनलाइन बैठक करते हुए डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसलिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों का नैतिक दायित्व है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण त्वरित गति के साथ पूर्ण गुणवत्ता से किया जाए। इस कार्य में जो भी अधिकारी शिथिलता बरतेंगे उनके विरूद्ध जिला प्रशासन एवं शासन स्तर से कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिला अधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित एवं डिफाल्टर की श्रेणी की शिकायतों का गहन समीक्षा करते हुए पाया कि मुख्यत: नगर निगम की 112, जिला विद्यालय निरीक्षक 42, मुख्य चिकित्सा अधिकारी 17, डूडा 13, उप श्रम आयुक्त 8, विद्युत 17 एवं अन्य विभागों को सम्मिलित करते हुए कुल 258 जनता की शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित हैं। डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों एवं किए जा रहे निस्तारण के संबंध में शासन स्तर से सीधे जांच सुनिश्चित की जा रही है और जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री बहुत गंभीर हैं। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त अधिकारी प्रात: कार्यालय पहुंचकर आईजीआरएस पोर्टल की लंबित शिकायतों कि स्वयं समीक्षा करें और उन्हें गहनता के साथ अध्ययन करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकारी दंडात्मक कार्यवाही से बच सकें। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर ना होने के प्रति भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि आई ट्रिपल सी के माध्यम से विगत 3 दिनों में कई कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर आॅनलाइन जांच कराई गई है, जिससे स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है कि अधिकारी एवं कर्मचारी गण समय से कार्यालयों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण भी नगण्य है। ऐसी स्थिति में सभी अधिकारियों कर्मचारियों का समय पर कार्यालय में उपस्थित न होना अनुशासनहीनता प्रदर्शित करता है। जिला अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को एक सप्ताह का समय देते हुए स्पष्ट किया है कि उसके उपरांत डीएम द्वारा स्वयं कार्यालयों में पहुंचकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में गहन स्थल निरीक्षण किए जाएंगे। यदि किसी कार्यालय में उपस्थिति को लेकर अनुशासनहीनता पाई गई तो ऐसी दशा में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही तत्काल प्रभाव से प्रस्तावित की जाएगी, जिसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।