गाजियाबाद। आल इंडियन विमेंस कॉन्फरेन्सेस गाज़ियाबाद सब ब्रांच राजनगर की प्रेजिडेंट पूनम श्रीवास्त के संयोजन में मदर्स-डे पर राजनगर एक्सटेंशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मदर्स के साथ बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। संस्था की ओर से घरों में काम करने वाली महिलाओं को उपहार दिए गए। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष पूनम श्रीवास्त ने कहा कि एक मां ही होती है जो सर्दी, गर्मी और बरसात को सहनकर अपने बच्चों को बचाती है। दुनिया में मां से बढ़कर कोई मुकाम हो ही नहीं सकता है। अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए मेड सुबह अपने घरों से निकल जाती हैं और दूसरों के घरों में काम करती हैं। हमें सभी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। रजनी केसरवानी, मधु, शिल्पी, शिल्पी, श्वेता, रीना, नीलिमा, स्वाति, सुषमा, पिंकी, सुमन और सोनिका श्रीवास्तव ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।