गाजियाबाद। इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फैडरेशन आॅफ इंडिया जिला गाजियाबाद की बैठक में एम्स की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोलने की अनुमति मांगी गई। बैठक में संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि स्कूल की अनुमति मिलने पर कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ होगा। संस्था की बैठक में अध्यक्ष डॉ. सुभाष जैन व सचिव गुलशन कुमार भाम्बरी ने कहा कि एम्स की एडवाइजरी के अनुसार जिन जिलों में कोरोना के संक्रमण कम हो गए हैं, उन जिलों के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। कई डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं। वैसे भी बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ों के समान ही है। इसी कारण कई देशों में प्राइमरी स्कूलों तक को बंद नहीं किया गया। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगा है और कोरोना के एक्टिव केस भी बहुत कम रह गए हैं। ऐसे में सभी स्कूल प्रबंधन अगस्त माह से स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं। बच्चों के भविष्य व उनके समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन को भी स्कूल खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए। स्कूलों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाएगा। सचिन वत्स, जोगेंद्र सिंह, जे के गौड, आलोक गर्ग, अजय जैन, एन.के. चौधरी, अनादि शुक्ल, अरूणाभ चौधरी, अनिरूद्ध खेतान, ज्योति गुप्ता आदि स्कूल प्रबन्धक भी बैठक में मौजूद रहे।