- प्रतीज्ञा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
- हिन्दू व हिन्दुत्व के अंतर के बारे में समझाया
- बेरोजगारी व महंगाई का उठाया मुद्दा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सियासी जंग तेज हो गई है। पीएम मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रथ यात्रा पर निकले हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस भी कहां पीछे रहने वाली है। कांग्रेस महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी तीन माह से उत्तर प्रदेश में ही कैंप किए हुए हैं। शनिवार को राहुल गांधी अमेठी पहुंचे और आठ किलोमीटर पद यात्रा की। इस दौरान राहुल गांधी की पद यात्रा में हुजूम उमड़ पड़ा। राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू व हिन्दुत्व के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से कहा कि आज के हालात से आप वाकिफ हैं। बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब न तो सीएम देंगे और न ही पीएम। कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी गंगा में डुबकी लगा रहे थे, लेकिन बेरोजगारी की बात नहीं करेंगे। मैं आपको बताता हूं कि युवा रोजगार से क्यों वंचित हैं।
प्रतीज्ञा पदयात्रा में उन्होंने कहा कि अमेठी की हर गली आज भी वैसी ही है। सिर्फ जनता की आंखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। लोगों के दिलों में आज भी पहले सी जगह है। आज भी अन्याय के खिलाफ एक हैं। प्रतीज्ञा यात्रा में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना संक्रमण सहित तीनों कृषि कानूनों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। इस पदयात्रा के दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी रहीं।
बता दें कि पिछले लोकसभा के चुनाव में राहुल गांधी को कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी ने हरा दिया था।