गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में एआईसीटीई एवं आईएसटीई के द्वारा प्रायोजित एक सप्ताह के आनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम सोशल मीडिया मार्केटिंग विशय पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की न्दिेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज की हेड डिजिटल मार्केटिंग डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, फूरेक्ल्स के निदेशक शुभम त्यागी, जेनपैक्ट की प्रशिक्षण प्रबंधक मधुरा मुखर्जी सम्मिलित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. पी के गुंसाई, अध्यक्ष, आईएसटीई, प्रो. विजय डी वैद्य, कार्यकारी सचिव, आईएसटीई, कारपोरेट जगत के प्रतिनिधि, शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर एवं प्रबंधन पाठ्यक्रम के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इन्फ्लुएड्ढसर मार्केटिंग आदि जैसे कई समकालीन रुझानों पर ध्यान आकर्षित किया जो सोशल मीडिया मार्केटिंग के विघटनकारी परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे है। मुख्य वक्ता डॉ. श्वेता श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के उपयोग पर एक स्पष्ट समझ की और उसमें कई संभावनाओं और सर्वोत्तम विचारों को साझा किया। डा. सुरभि सिंह, कोआॅर्डिनेटर ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा एवं विभिन्न टॉप्किस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।