लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों का निरीक्षण करा लिया जाये तथा सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण आयोजनों, कार्यक्रमों, सभाओं आदि की वीडियोग्राफी अवश्य कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध असलहों एवं अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही अनवरत जारी रखी जाये। शस्त्र लाइसेंसों को जमा कराने तथा शस्त्र व विस्फोटक की दुकानों की चेकिंग कराने आदि की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। माफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव गृह ने पुलिस बल की उपलब्धता एवं उनकी तैनाती की कार्ययोजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने हेतु अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे। बॉक्सकोरोना को लेकर लाउडस्पीकर्स से करें लोगों को जागरूकलखनऊ। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोविड नियंत्रण की स्थिति तथा वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य सचिव ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिलाधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालयों को पूरी क्षमता से संचालित करने तथा स्थानीय आवश्यकताओं का आंकलन कर कोविड चिकित्सालयों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं सर्विलांस के कार्य में प्रगति लाये जाने की जरूरत है। बाहरी प्रदेशों से रेल, सड़क एवं हवाई मार्ग से आने वालों की चेकिंग हो तथा संदिग्ध मामलों में आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराया जाए। होम आइसोलेशन रह रहे लोगों से इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर से फोन करके उनका हालचाल भी लिया जाए। सर्विलांस टीम होम विजिट करके अपडेट लेती रहे तथा गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जाये। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर्स के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्व में स्थापित सभी कोविड हेल्पडेस्क को सक्रिय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों से कोविड संक्रमित मरीज, जोकि रेफर किये जाते हैं, रवानगी से पूर्व सम्बन्धित जनपद के सीएमओ एवं इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर को अग्रिम में सूचित करें ताकि बेड सहित इलाज की सभी आवश्यक इंतजाम पहले से सुनिश्चित हो सके।