नई दिल्ली। दुनिया में फिर से कोरोना संक्रमण फैलने के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों चीन में जहां एक शहर में लाकडाउन लगाया गया था वहीं अब रुस में भी 11 दिन का लाकडाउन लगा दिया गया है। रुस में कोरोना फिर से कहर बरपा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा 24 घंटे के भीतर रुस में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पुतिन सरकार को लाकडाउन लगाना पड़ा है। स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेस्टोरेंट समेत बाजार बंद करने का आदेश जारी किया गया है। स्कूलों के साथ ही जिम, ज्यादातर मनोरंजन स्थल और स्टोर 11 दिन बंद रखे जाएंगे। इस दौरान रेस्तरां और होटल डिलीवरी आॅर्डर के लिए खुले रहेंगे।