गाजियाबाद। आईएमएस, लाल कुआं, गाजियाबाद ने ई-लर्निंग स्पेस में सीड फंडेड स्टार्टअप हैबिटेट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। संस्थान की निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ और हैबिटेट की ओर से रोहित पांडे, सह-संस्थापक और सीईओ हैबिटेट द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के महत्व के बारे में डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि इस समझौते से पारम्परिक कक्षा आधारित शिक्षा से आगे बढ़ने तथा अधिक समावैशी एवं व्यक्तिगत अनुभव में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हैबिटेट कम्पनी आईएमएस के छात्रों को आॅनलाइन लाइव प्रोजेक्ट के अवसर भी उपलब्ध करायेगा। छात्र इंटर्न के रूप में काम करेंगे और उन्हें इसका प्रमाण पत्र मिलेगा। रोहित पांडे ने छात्रों को अवगत कराया कि भविष्य में दोनों संगठन मिलकर ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और शोध प्रबंध परियोजनाओं का भी पता लगाएंगे। डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि छात्रों को आईआईटी गुवाहाटी के एक युवा उद्यमी रोहित पांडे के ज्ञान और विशेषज्ञता से लाभ होगा, जिन्होंने पहले ही बाजार में अपनी योग्यता साबित कर दी है। इस एमओयू से छात्रों के साथ-साथ, शिक्षको को भी नए दृष्टिकोणों के साथ कार्य करने को अवसर प्राप्त होगा। वानी गंधा, समन्वयक द्वारा इस एमओयू के क्रियान्वयन एवं हस्ताक्षर में महत्वपूर्ण प्रयास किये गये।