- तीन अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होगी नेशनल प्रतियोगिता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश योंगमुड़ो एसोसिएशन द्वारा आनलाइन स्टेट योंगमुड़ो चैंपियनशिप का आयोजन गत 15 सितंबर 2021 को किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से विभिन्न आयु व भार वर्ग में 134 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता परिणाम एक अक्टूबर को एसोसिएशन द्वारा घोषित किया गया, जिसमें 20 खिलाड़ियों का चयन आने वाली 3 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाली आनलाइन नेशनल योंगमुड़ो चैंपियनशिप के लिए किया गया है। उत्तर प्रदेश योंगमुडो एसोसिएशन के महासचिव एवं कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि योंगमुडो एक मिश्रित कोरियन मार्शल आर्ट है जो जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, कुश्ती और जू-जुत्सु को मिलाकर बनता है। इसमें 6 इवेंट्स होते हैं। फाइटिंग सिस्टम, इंडिविजुअल पुमशे, डबल पुमशे, ग्रुप पुमशे, सेल्फ-डिफेंस और डेमोंसट्रेशन। जैसे कराटे में काता इवेंट होता है वैसे ही योंगमुड़ो में पुमशे होता है जिसमें खिलाड़ी अकेले योंगमुडो कोरियन मार्शल आर्ट की टैक्निक्स, ब्लॉक्स, किक-पंच और अटेकिंग शो करता है और अपना सामर्थ्य सिद्ध करता है। प्रदर्शन के आधार पर प्रतिद्वंदी से तुलना करने के पश्चात सभी रेफरी और जज स्कोर देते हैं और फर्स्ट, सेकंड, थर्ड या हार जीत का फैसला करते हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष कुमार द्विवेदी ने बताया है कि राज्य स्तर पर उतर प्रदेश राज्य के 20 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते और नेशनल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया जिसमें आध्या भंडारी, विप्रा देवगन, श्रेया त्यागी, सृष्टि गर्ग, तान्या मोनथिया, सचि गुप्ता, आयुषी नौटियाल, तनीसी कौशल, तनिष्का राठौर, अग्रिम अरोड़ा, सोहम गायन, अभिनव सिंह, पूरण सिंह, देवांश सिंह, लक्ष्य मिश्रा, चैतन्य हजारिका, हिमांशु सिंह, अभिनव पाल, तपन त्यागी और पुष्पेंद्र सिंह रावत हैं। इस अवसर पर इंडियन योंगमुडो फेडेरेशन के नॉर्थ इंडिया डायरेक्टर बृजेश भाऊ, टैक्नीकल कमेटी चेयरमैन अमित गुप्ता, टैक्नीकल सेक्रेटरी अमर चौहान और ज्वाइंट सेक्रेटरी सचिन त्यागी व अन्य पदाधिकारी संजय दुबे, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद थे।