- गांधी जंयती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों एवं तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
- बैठक में कई अहम विषयों पर की गई चर्चा
गाजियाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। प्रात: 9 बजे कलेक्ट्रेट के समस्त सरकारी स्थानों पर देशभक्ति गीतों की रिकार्डिंग बजायी जाएगी। राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा उसके तुरंत बाद सभी कार्यालय के किसी बड़े कक्ष या हाल में महात्मा गांधी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये साथ ही उनके जीवन संघर्ष और देश सेवा के लिए किए गए कार्यों के बारे में संदेश दिया जाए। कार्यालयों में सफाई कार्यक्रम हों। समारोह को सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व्यापक सफाई अभियान चलाते हुए श्रमदान करेंगे जिससे लोगों को संदेश पहुंचे क्योंकि ये हम सभी की जिम्मेदारी और दायित्व भी है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगर में मलिन बस्तियों को चिन्हित कर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अनिल अग्रवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई आदि मौजूद रहे।