एथेंस। ग्रीस की राजधानी एथेंस के बाहरी इलाके में जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अग्निशमन विमानों का अभियान फिर शुरू किया । मालूम हो कि ग्रीस में पिछले कई दशकों की सबसे प्रचंड गर्मी का सामना करने के बीच एक दिन पहले ही हजारों लोगों को आग के कारण अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए विमान और नौ हेलीकॉप्टर तैनाती भी की गई है।
जंगलों में लगी इस भयंकर आग की चपेट में काफी पेड़ भी आ गए। आग की चपेट में कई घर भी आ गए हैं। मालूम हो कि इन आग की लपटों से काफी नुकसान भी हुआ है। रोविज़ गांव में जंगल में लगी के चलते जलती हुई जैतून की प्रेस फैक्टरी पर आग बुझाने के लिए लोग पानी डाल कर बुझाने का प्रयास कर रहें हैं । पिछले बुधवार को लगी आग तेज हवाओं और चिलचिलाती गर्मी के कारण भड़क गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिसके चलते आठ से ज्यादा मौत हो चुकी है।
मालूम हो कि ग्रीस के अलावा तुर्की के जंगलों में आग लगी है। दमकल कर्मी देश के दक्षिणी तट पर स्थित जंगलों और गांवों में पिछले सप्ताह लगी आग बुझाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आग को काबू करने को लेकर बेरुखी और अपर्याप्त तैयारियों के चलते राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की सरकार की आलोचना भी हो रही है।