देहरादून। कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए थे। आज से 9वी से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए, लेकिन स्कूल को खोलने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हो चुकी है। इस मामले पर सुनवाई होनी। इसके चलते अभिभावकों के साथ-साथ सरकार व शिक्षक इस पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर के भय से बच्चों के माता-पिता चिंता में है। जिसके बाद जनहित याचिका द्वार मामला हाईकोर्ट के दरवाजे पर पहुंचा। वहीं याचिका में यह बात बोली गई कि सरकार के इस फैसले से बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। कोरोना अभी टला नहीं है, पहाड़ों में स्वास्थय सुविधाओं का अभाव है, यदि कोई भी बच्चा कोरोना की चपेट में आया तो मुश्किल बढ़ सकती है।