सक्षम गर्ग ने JEE main – 2025 में गाजियाबाद शहर का परचम लहराया (AIR-96)

JEE Main 2025 का परिणाम मध्य रात्रि 19-4-2025 को घोषित ” किया गया जिसमे सक्षम गर्ग ने AlR-96 प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त सोरिक्ष श्रीवास्तवा, रुद्राष गुप्ता, अर्जुन वत्स, तन्मय अग्रवाल, शिखर मित्तल, आकर्स गर्ग एवं अरमान मुस्तफा नें क्रमश: 198, 438,158, 640, 694, 763, 885 रैंक के साथ टॉप 1000 Rank में जगह हासिल की। इसके अतिरिक्त 55 से ज्यादा बच्चों ने JEE advance 2025 के लिए क्वालिफाई किया। सक्षम गर्ग नेहरू वर्ल्ड स्कूल का छात्र है। साथ ही वर्तमान में ACE4 institute से JEE Advance की तैयारी कर रहे है। ये सारे छात्र ACE4 के अनुभवी शिक्षको से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन सभी छात्रों को ACE4 के संस्थापको श्री अखिलेश कुमार पाठक (गणित) डॉ शिरीन सक्सेना (रसायन), श्री विवेक कुमार (भौतिकी) व गणेश चन्द्र पाण्डेय (Academics) ने उज्जवल भविष्य की बधाई दी। ACE4 गाजियाबाद के अनुभवी शिक्षको व Academics का बनाया हुआ संस्थान है।
ACE4 team ने हिंट मीडिया से बातचीत में बताया कि ACE4 आशान्वित है। कि JEE (Advance) में भी ACE4 के बच्चे जिले का नाम रोशन करेगे । उन्होंने ये भी कहा कि ACE4 की शक्ति उत्कृष्ट पढाई है व ACE4 पूरी तरह उसी पर केन्द्रित है।

सक्षम गर्ग