गाजियाबाद। मोहनगर स्थित आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट द्वारा पीजीडीएम (2023 -2025 ) सत्र के नवप्रवेशी छात्रों हेतु फ्रेशरपार्टी आगाज-2023 का आयोजन संस्थान के चाणक्य आडिटोरियम में आयोजित किया गया। फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर) सुरेन्द्र सूद, संस्थान की निदेशिका डॉ. तिमिरा शुक्ला, आईटीएस मोहननगर के निदेशक डॉ. वीएन बाजपेई, निदेशक (यूजी एवं आईटी), डा. सुनील कुमार पाण्डेय, पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल, कॉर्डिनेटर्स डॉ. मयंक शर्मा एवं प्रो. शिखा अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुरेंद्र सूद ने सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं सत्र के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ . तिमिरा शुक्ला ने नव प्रवेशी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस हेतु संभवत:आवश्यक सभी सुविधाएँ मुहैया कराने का आश्वासन दिया। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास की कामना की तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सीनियर प्रतिभागियों द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा अंत में फैशन शो का आयोजन किया गया और विभिन्न स्तर पर मूल्यांकन के आधार पर सत्यम नाइस को मिस्टर फ्रेशर एवं वंशिका प्रकाश को मिस फ्रेशर का खिताब क्राउन पहनाकर दिया गया। हाई-टी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। सभी छात्र काफी उत्साहित थे एवं एक दूसरे के साथ मिलकर प्रसन्नचित्त थे।