गाजियाबाद। आरकेजीआईटी गजियाबाद के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा आउटकम बेस्ड एजुकेशन और एक्रिडिटेशन सीरीज के द्वितीय लेक्चर का आयोजन किया गया। लेक्चर का विषय पाठ्यक्रम के परिणामों के साथ विभिन्न आउटकम बेस्ड एजुकेशन के प्रमुख घटक और पीओ, पीएसओ की मैपिंग सीओ के साथ था जिस पर डा. रामेंद्र सिंह (आईक्यूएसी) कोआर्डिनेटर आरकेजीआईटी गजियाबाद ने लेक्चर दिया। डा. रामेंद्र ने पाठ्यक्रम के परिणामों के साथ विभिन्न आउटकम बेस्ड एजुकेशन प्रमुख घटक और पीओ, पीएसओ की मैपिंग के बारे में विस्तारपूर्वक व्याख्या की और मैपिंग के मानक तरीकों पर चर्चा करके सुझाव दिए। इस दौरान आरकेजीआईटी गाजियाबाद के वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल, एडवाइजर डा. लक्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी. के. चौहान, डायरेक्टर और डीन एकेडमिक, रजिस्ट्रार सहित विभिन्न विभागों के एचओडी, फैकल्टी और विद्यार्थी मौजूद थे।