- रक्त महादान शिविर में लोगों ने 34 यूनिट ब्लड डोनेट किया
गाजियाबाद। रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में मैमोग्राफी और ब्लड डोनेट शिविर लगाया गया। जिसमें 20 महिलाओं ने निशुल्क मैमोग्राफी स्क्रीनिंग कराई जबकि 34 लोगों ने ब्लड डोनेट कर रक्त महादान में हिस्सा लिया। चिकित्सकों की टीम ने महिलाओं को कैंसर के लक्षण और इससे बचाव के संबंध में टिप्स दिए। लोगों को ब्लड डोनेशन के बारे में जागरूक किया गया।
रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद नेक्स्ट, रोटरी क्लब आॅफ प्रताप विहार, रोटरी क्लब आॅफ विजय नगर, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद रॉयल ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे कैंप की शुरूआत की। सर्वप्रथम मैमोग्राफी की निशुल्क स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर और चिकित्सक की परामर्श के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर की जांच हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में डीजी रो ललित खन्ना, पीडीजी रो जेके गौड़ और आईपीडीजी रो अशोक अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में महिलाओं में कई तरह की बीमारियां होने लगती है। बीपी शुगर के अलावा सबसे ज्यादा परेशानी कैंसर की बीमारी को लेकर हो रही है। अगर व्यक्ति जागरूक है और शुरूआती दौर में ही इसकी जांच कराकर इलाज शुरू करा देता है तो कैंसर को आसानी से हराया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर मैमोग्राफी अवश्य कराएं और चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक समय पर इलाज कराएं। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मैमोग्राफी शिविर में जांच निशुल्क है। शुरूआत में जांच कराने से बीमारी के लक्षणों की पहचान संभव है और इससे बीमारी के भयंकर रूप लेने से पहले ही मरीज को ठीक किया जा सकता है।
34 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब से जुड़े करीब 34 सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। रो डीजी ललित खन्ना ने कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए इस नेक कार्य में सभी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। स्पेशल गेस्ट में रो विजय भूषण, रो नरोत्तम मित्तल, रो सतीश मित्तल, रो पवन रस्तोगी, रो राज किशोर शर्मा, रो कृष्ण अवतार गर्ग, रो भूषण चौहान,रो अशोक ग्रोवर, रो अंकुर अग्रवाल ने अपना पूरा योगदान दिया।
इन क्लबों ने निभाई मुख्य भूमिका
रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली विनोद नगर, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद राजनगर, गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद गुलमोहर, गाजियाबाद ज्ञान खंड, गाजियाबाद यूनिवर्स, हापुड़ एलाइट आदि ने मैमोग्राफी और ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर रो. निधि बंसल, रो. कविता गर्ग, रो. अभिषेक गर्ग, रो. अपूर्व गोया, रो. ज्योति रासावत, रो. प्रभा शर्मा, रो. बबीता गर्ग, रो. विशाल गर्ग, रो. रेणु त्यागी, रो. यशी बाला, रो. राहुल त्यागी, रो. अमन अग्रवाल, रो. कुनिका भार्गव, रोमनीषा भार्गव, रो. निखिल मित्तल, रो. नीलम शर्मा, रो. पारित अग्रवाल, रो. संदीप गोयल, रो. निकिता आदि मौजूद रहे।