- मेजबान नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने द्वितीय स्थान पर रहे सनवैली स्कूल को दी ट्राफी
गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2022 की आॅफलाइन प्रतियोगिताओं का तीसरा दिन बड़े ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से हुई। छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी। लगभग 53 स्कूलों के 500 छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर स्कूल की हेड टीचर सुश्री सुसैन होम्स ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2022 ने सभी 50 आयोजनों में छात्रों को अपनी प्रतिभा, कल्पना शक्तिऔर व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ-साथ रचनात्मकता और संसाधनशीलता के प्रदर्शन का अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करना चाहुंगी जिन्होंने इस वार्षिक आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया हंै। अंतिम दिन प्रतियोगिता मे ंहिस्सा लेने वाले स्कूलों में डीपीएस इंटरनेशनल गाजियाबाद, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, एल्कोहन स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, छबीलदास पब्लिक स्कूल, एके चिल्ड्रन एकेडमी, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रेनसॉ स्कूल बुलन्दशहर, खेतान स्कूल नोएडा, सफायर इंटरनेशनल नोएडा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, डीपीएस सिद्धार्थ विहार, रोजबैल पब्लिक स्कूल, सेंटजेवियर हाईस्कूल, सर्वोत्तम स्कूल, गुरूकुल- द स्कूल, परिवर्तन स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, अलवर स्कूल, अलवर राजस्थान थे। क्रियो-2022 सांस्कृतिक उत्सव के विजेता नेहरु वल्डर् स्कूल ने मेजबान स्कूल होने के नाते वचल-वैजयन्ती ट्राफी द्वितीय स्थान पर रहने वाले सनवैली इंटरनेशनल स्कूल को देकर दोनों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया।
समापन समारोह में अपने धन्यवाद प्रस्ताव में स्कूल की हैड़ टीचर सुश्री सुसैनहोम्स ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के मिले-जुले प्रयास से शिक्षा के लिए आवश्यक कौशलों को बढ़ावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। अन्त में विजेता स्कूल को ट्राफी प्रदान की गई। इस प्रकार क्रियो- 2022 का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
अंतिम दिन के मुख्य कार्यक्रम व उनके परिणाम
कार्यक्रम का नाम विजेता स्कूल
द एक्सपलोरर सेठ आनन्दरामज यपुरिया
थ््राीडीक्रिएषन न्यू एरा एवं डीएलएफ स्कूल
सुडोकू गुरूकुल- द स्कूल,
रिदृम्स खेतान पब्लिक स्कूल
मूराल-पोपआर्ट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद
टैक एंडजैन सनवैली इंटरनेशनल स्कूल
पेंट, स्टोरी खेतान स्कूल, नेहरु वर्ल्ड स्कूल
ड्यू एक्सटेम्परी न्यू एरा स्कूल
विडियो रिपोर्टाज सनवैली इंटरनेशनल स्कूल
योडिजाइन न्यू रेनबो स्कूल