गाजियाबाद। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के नेतृत्व में केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद ने अपने परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के निदेशक अम्बर किशोर झा (भा.पु.से.) द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के साथ वृहद पैमाने में किया गया। इस दौरान परिसर में आम, जामुन, अमरूद, आंवला एवं गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए जिसका उद्देश्य परिसर में सदैव हरियाली तथा आसपास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखना है। इस दौरान संस्थान के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के उपप्राचार्य विरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षकए विजेंद्र पाल शर्मा, रमन पाल सिंह, पीपी कर्णवाल, बरूण भट्टाचार्जी, प्रभारी जनसंपर्क बीरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशिक्षु अधिक संख्या में उपस्थित थे।