स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा भार्गव की 13 वीं पुण्यतिथि पर लगाया भंडारा व किया रुद्राभिषेक यज्ञ गाजियाबाद। गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में शुक्रवार को रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर एंड रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की ओर से रुद्राभिषेक और भंडारे का आयोजन हुआ। समाजसेवी डा. धीरज कुमार भार्गव की माता स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा भार्गव की 13 वीं पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में सुबह 9 बजे रुद्राभिषेक हुआ, जिसमें भार्गव परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसमें मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक संपन्न कराया। मंत्रोच्चारण की ध्वनि से मंदिर प्रांगण शिवमय हो गया और आसपास के श्रद्धालुओं को भी आनंद की प्राप्ति हुई। मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि जिस इच्छा से रुद्राभिषेक किया जाता है वह प्रयोजन अवश्य सफल होता है। इसके बाद महंत ने भगवान को भोग लगाकर भंडारे की शुरूआत की। वहीं, पंडितों को एक साथ भोजन खिलाकर प्रसाद का वितरण आरंभ हुआ। करीब 1000 लोगों ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया। डा. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि मां द्वारा दी गई शिक्षा से ही आज हम आगे बढ़ रहे हैं। हम सदैव उनकी शिक्षा का अनुसरण कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर इंसान के जीवन में मां की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वहीं, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव ने भी 13 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा भार्गव को याद करते हुए उनको पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में भार्गव परिवार से नीरज भार्गव, विजय भार्गव, प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव, अंश भार्गव, तान्या भार्गव आदि मौजूद रहे। निशा माहेश्वरी, रितु रोहेला, अनिता बंसल, रितु पसारी, विजय भार्गव, सुनील गौतम, दयानंद शर्मा आदि ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया और महंत के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा भार्गव को याद करते हुए नमन किया। भार्गव फैमिली की ओर से डा. धीरज कुमार भार्गव ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।