नई दिल्ली। अफगानिस्तान में रात में आए भूकंप से भारी तबाही मची है। अब तक मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है। 6.1 तीव्रता के भूकंप का असर पाकिस्तान में भी देखने को मिला है। मलेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान भूकंप में अब तक करीब एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं 600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है। अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण सैंकड़ों घर भी तबाह हो चुके हैं।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई में था। ये भूकंप इतना तेज था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी लोगों को झटके महसूस हुए।