- रोटरी क्लब गाजियाबाद मावेरिक्स और सिल्वर लाईन प्रैस्टिज स्कूल ने किया आयोजन
गाजियाबाद। सिल्वर लाईन प्रैस्टिज स्कूल में रोटरी क्लब गाजियाबाद मावेरिक्स और रोटरी कैंसर फाउन्डेशन के सहयोग से कैंसर एवेयरनेस एवं मेमोग्राफी स्क्रीनिंग कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शारदा हॉस्पीटल, ग्रेटर नोएडा से डा. वर्निका, जीडीए नेहा एवं रेडियोग्राफर साधना द्वारा स्कूल की मेड्स का मेमोग्राफी स्क्रीनिंग परीक्षण किया गया। कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव व समय पर उपचार के बारे में जानकारी दी गयी। स्तन कैंसर के बारे में महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाना और नि:शुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्ेश्य से इस कैम्प का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रिन्सिपल डा. माला कपूर, डायरेक्टर डेवलपमेन्ट नमन जैन, वाइस प्रिन्सिपल डा. मंगला वैद, मैनेजर प्रणव जैन, स्कूल के शिक्षक एवं स्टाफ मैम्बर्स तथा रोटरी क्लब गाजियाबाद मावेरिक्स से प्रैसीडेन्ट डा. ममता राजपाल, सेक्रेटरी करूणा सिंह, प्रैसीडेन्ट इलेक्ट श्रुति शर्मा, सेक्रेटरी इलेक्ट शिखा वर्मा और मावेरिक्स क्लब के सदस्य उपस्थित थे।