गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी में बी-फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी द बिगनिंग: इरा आफ चेंजेस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. एस. सदीश कुमार, (निदेशक, आई.टी.एस. कालेज आफ फार्मेेसी) ने दीप प्रज्जवलन कर व छात्रों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान तथा सरस्वती वंदना के साथ किया।
शुभारंभ के दौरान सीनियर छात्रों द्वारा नए छात्रों का बड़ी धूमधाम से स्वागत किया गया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डा. एस सदीश कुमार ने छात्रों को फार्मेसी की विशेषताओं के बारे में बताया और छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों में व्यक्तित्व महत्व को बताया। इस अवसर पर उन्होंने उन्नति के लिये एबीसी (ए-एकेडमिक, बी-बिहेवियर, सी-क्लास टेस्ट) स्ट्रेटजी अपनाने के लिये तथा कामयाब होने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर आईटीएस द- एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा.आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फ्रेशर एकांश शर्मा एवं मिस फ्रेशर अनुष्का को चुना गया। बी-फार्म द्वितीय वर्ष के छात्रों/छात्राओं हिमांशु, आस्था, विशवानशी, विनय बघेल, मेधा आदि ने अपने जूनियर्स के बीच फ्रेशर पार्टी का आनन्द लिया और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डा. नीलम सिंह, डा. मनोज कुमार शर्मा, मिस उज्जवल भारती, मिस स्वीटी बाना के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।